Gulzar Biography In Hindi

Comentarios · 95 Puntos de vista

You can read all about the best poet gulzar

गुलज़ार का जन्म जन्म 18 अगस्त सन् 1936 को पंजाब के झेलम में दीना नामक गाँव में हुआ इनका मूलनाम “सम्पूर्ण सिंह कालरा” है इनके पिता ने दो विवाह किया था और ये दूसरी माता के इकलौते संतान है कुल मिलाकर ये नौ भाई-बहन है
बचपन में ही इनकी माँ का स्वर्गवास हो गया उस वक्त देश के बंटवारे के बाद इनका परिवार पंजाब में बस गया और ये मुम्बई चले आये और “वर्ली” के एक गैराज में मेकेनिक का काम करने लगे और वही से कविताये लिखने का सफर जारी हुआ।  यहाँ इन्होंने तलाकशुदा अभिनेत्री “राखी गुलज़ार” से विवाह बंधन में बंध गए किंतु कुछ दिन बाद ये अलग हो गए इनकी एक बेटी है जिनका नाम मेघना गुलज़ार है जो पेशे से एक फिल्म निर्देशक है बाद में फ़िल्म इंडस्ट्री के बिमल राय, हृषिकेश मुख़र्जी और हेमंत कुमार के साथ सहायक के तौर पर काम शुरू किया और बिमल राय की फ़िल्म “बन्दिनी” के लिए गुलज़ार ने अपना पहला गीत लिखा।

सन् 2001 में इन्हें “स्लम्डाग मिलियनेयर” की गाने “जय हो” के लिए ऑस्कर अवार्ड भी मिल चुका है सन् 2002 में “सहित्य अकादमी पुरस्कार” और सन् 2004 में भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान  “पद्म-भूषण” से भी सम्मानित किया जा चुका है।
इन्होंने और भी बहुत सारे खिताब हासिल किये  इन्होंने बहुत सारी फिल्मो के लिए गीत भी लिखे है जो लोगो में काफी
मशहूर है

 
Lee mas..
Comentarios