आज सभी हिन्दू सनातनी मित्रों को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएँ....!
चूँकि... अभी बरसात के मौसम में हमारे चारों तरफ हरियाली छाई रहती है... इसीलिए, इसे "हरियाली तीज" कहा जाता है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार.... माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी जिससे प्रसन्न होकर शिव ने हरियाली तीज के दिन ही माँ पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार किया था।
इसीलिए... अखंड सौभाग्य का प्रतीक यह त्यौहार भारतीय परंपरा में पति-पत्नी के प्रेम को और प्रगाढ़ बनाने तथा आपस में श्रद्धा और विश्वास कायम रखने का त्यौहार है।
इसके अलावा यह पर्व पति-पत्नी को एक दूसरे के लिए त्याग करने का संदेश भी देता है।

image